
मृतक की फाइल फोटो
- बीते दिवस सुबह 11 बजे से अपने घर से लापता हुआ था मृतक आवेश,
- गोली मारकर की गई लापता युवक आवेश की हत्या
- पिता ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने भाई, भतीजे और भाभी पर लगाया हत्या का आरोप।
Kasganj : जनपद कासगंज की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र में बीते दिवस से लापता एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या करने मामला सामने आया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एएसपी पुलिस और डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं युवक के पिता ने अपने भाई, भाभी व भतीजे सहित चार लोगों पर नाली के विवाद के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।

बतादें कि कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव गणेशपुर के पास नहर किनारे एक युवक का शव पड़ा है, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, और युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की, तो मृतक की शिनाख्त 20 वर्षीय आवेश पुत्र हरि चंद्र के रूप में हुई, जोकि गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरपरा का रहने वाला था, वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर जा पहुंचे, वहीं मृतक के पिता हरिचंद्र ने बताया कि उसका बेटा आवेश कल शनिवार सुबह 11 बजे से लापता था।
जिसकी उन्होंने तलाश अपनी रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर की लेकिन उसका कोई भी शाम तक अता पता नहीं मिल सका। आज सुबह जब गंजडुंडवारा कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर देने गए तो पता चला कि क्षेत्र के गनेशपुर गांव के पास नहर किनारे आवेश का शव पड़ा मिला है। मृतक के पिता हरिचंद्र ने बताया कि उनका अपने भाई हरीसिंह के साथ मकान बनाने को लेकर नाली का विवाद चल रहा था। उनका आरोप है कि उनके छोटे भाई हरी सिंह पुत्र राम प्रसाद, भगवान देवी, पत्नी हरी सिंह, प्रवीण, रवि, पुत्रगण हरि सिंह, निवासीगण ग्राम खरपरा ने पहले भी हमारे साथ मारपीट की थी।
और इसी को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। और इसी को लेकर नामजद आरोपियों ने मेरे बेटे आवेश की गोली मारकर हत्या की है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी सुशील कुमार, सीओ संदीप वर्मा पुलिस बल और फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि एक युवक का शव गणेशपुर नहर के पास मिला है। जानकारी की गई तो युवक का नाम आवेश है। जो खरपरा गाँव का रहने वाला था।
युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के परिवार वालों से बातचीत कर जानकारी की जा रही है। और मामले की जांच की जा रही है। अभी परिवार से तहरीर नही मिली है। तहरीर के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।











