
Gurugram : अपनी ड्यूटी करके बाइक पर घर लौट से दो युवकों की पिकअप द्वारा टक्कर मारे जाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुिलस मौके पर पहुंची। शनिवार देर रात हुई इस घटना पर रविवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 (एनएच-48) पर मानेसर में सेक्टर-8 के कट के पास बाइक पर सवार दो युवक ड्यूटी खत्म करके अपने घर जा रहे थे। इसी बीच एक पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आई और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक दूर जाकर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके पर से फरार हो गया। दोनों युवक मानेसर में ही एक कंपनी में नौकरी करते थे। नाहरपुर गांव में वे किराये के घर में रहते थे। मरने वाले युवकों की पहचान अंकुश पाल (24) निवासी पुरवा नया ओरैया उत्तर प्रदेश, विकास बाबू (20) निवासी बीना इटावा उत्तर प्रदेश केरूप में हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान काफी जाम भी लग गया। पुलिस ने मौके का मुआयना करके शवों को शव गृह भिजवाया।
आईएमटी मानेसर थाना से जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि इस दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा बड़ा था। दोनों युवकों ने हेलमेट भी पहन रखे थे, इसके बाद भी उनकी मौत हो गई। आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।















