
Hathras : थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत नगला भुस तिराहे के पास 14 नवंबर को मिली एक अज्ञात महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने मात्र 08 दिन में सुलझाते हुए सनसनीखेज Blind Murder Case का अनावरण कर दिया। एसओजी टीम व थाना चंदपा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में घटना से जुड़े मुख्य अभियुक्त इमरान को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में 10 टीमों का गठन किया गया था। करीब 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच, तकनीकी विश्लेषण, सर्विलांस व ग्राउंड इनपुट की मदद से पुलिस ने बस रूट को ट्रेस करते हुए मेरठ–हापुड़–बुलंदशहर–अलीगढ़–हाथरस–आगरा तक की फुटेज खंगाली। लगातार अथक प्रयासों से पुलिस को एक महिला व एक पुरुष की बस से उतरने की वीडियो क्लिप मिली, जो इस पूरे मामले की अहम कड़ी साबित हुई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीमों ने मेरठ से आगरा तक बसों की सवारियों के स्टेटमेंट लिए और डिजिटल वालंटियर ग्रुप व विभिन्न व्हाट्सऐप समूहों की मदद से मृतका की पहचान जोशना पत्नी बबलू निवासी कंटिया बाजार, वर्धमान (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई। जांच में पता चला कि मृतका और अभियुक्त इमरान के बीच नाजायज संबंध थे। मृतका उससे शादी का दबाव बना रही थी, जबकि इमरान पहले से विवाहित था।
इससे छुटकारा पाने के लिए उसने योजना बनाकर 13 नवंबर को मृतका को घर पहुंचाने के बहाने साथ लिया और नगला भुस तिराहे पर गला घोंटकर हत्या कर शव फेंक दिया। एसओजी व थाना चंदपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त इमरान पुत्र मुन्ना जलेवी वाले निवासी नगला मेवाती, थाना ताजगंज (आगरा) को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0 255/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने पूरी टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹25,000 के पुरस्कार की घोषणा की है।











