
Tundla, Firozabad : टूंडला/फिरोजाबाद के आगरा हाईवे पर एलपीजी गैस कैप्सूल ट्रक पलटा गया। भारी हादसा होने से टला गया। चालक व हेल्पर सुरक्षित हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंच गई। आगरा हाईवे स्थित शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे बन्ना कट हाईवे पर बड़ा हादसा होते-बच गया। एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर नाली के किनारे पलट गया।
ट्रक मथुरा रिफाइनरी से गैस लेकर नेपाल जा रहा था। घटना की सूचना सबसे पहले वीरेंद्र ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैप्सूल ट्रक चालक रामखिलावन (35 वर्ष) पुत्र मिश्रिलाल, निवासी काजी कमालपुर, थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर तथा उसका सहायक चालक सुरक्षित हैं।
पलटे ट्रक से गैस रिसाव नहीं हो रहा है। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची है।










