
मृतक की फाइल फोटो
Bhitauli, Maharajganj : भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली में बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से पूर्व प्रधान की मृत्यु हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली के पूर्व प्रधान आशीष कुमार गौतम 49 वर्ष शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे एक किराने की दुकान से कुछ सामान खरीद कर पैदल ही अपने घर जा रहे थे कि इसी बीच महाराजगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से ठोकर मार दिया जिसके कारण पूर्व प्रधान आशीष कुमार गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए महाराजगंज जिला चिकित्सालय ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी ज्यो ही महाराजगंज शहर से बाहर निकल रहे थे की स्थिति काफी खराब हो गई परिजन मेडिकल कॉलेज न लेजाकर पुनः जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने पूर्व प्रधान को मृत घोषित कर दिया।
पिकअप की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय किशोर हर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हर्ष को भी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया। आशीष कुमार गौतम काफी मिलनसार व मृदुल थे। उन्होंने इसके पूर्व भिटौली गांव का 10 वर्षों तक ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व किया तथा एक बार क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे। उनके आकस्मिक मृत्यु से भिटौली क्षेत्र में शोक की लहर है। मृत्यु की सूचना पर क्षेत्र के हजारों लोग उनके निजी आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि वाहन एवं चालक दोनों पुलिस की गिरफ्त में है तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।










