
भोपाल : भोपाल में मेट्रो परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है और अब इसके दूसरे चरण का काम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सीधे प्रभावित करेगा। करोंद चौराहा से लाम्बाखेड़ा रोड (बैरसिया रोड) स्थित CIAE कैंपस तक गरडर लॉन्चिंग का बड़ा कार्य प्रस्तावित है। इसे सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक हर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस के अनुसार, भारी मशीनरी और लॉन्चिंग उपकरणों की आवाजाही के कारण रूट बदलना जरूरी है ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।
हल्के वाहनों के लिए नया मार्ग
कार, बाइक और अन्य छोटे वाहन करोंद चौराहा से लाम्बाखेड़ा बायपास की ओर अब मुख्य मार्ग से नहीं जा सकेंगे। इन्हें BMHRC अस्पताल के सामने से मित्तल कॉलेज रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह मार्ग राजवंश कॉलोनी, गोकुल मार्केट, मित्तल मार्केट, सेंट जॉर्ज स्कूल, ग्रीन स्काई विला और मित्तल कॉलेज तिराहे से होकर आगे अपने गंतव्य तक पहुंचेगा। पुलिस का कहना है कि यह रास्ता हल्के वाहनों की आवाजाही को देखते हुए चुना गया है, ताकि भीड़भाड़ न बढ़े।
भारी वाहनों और बसों के लिए अलग रूट
मेट्रो कार्य क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। बसों और ट्रकों को वैकल्पिक रूप से चौपड़ाकला–भानपुर मार्ग या आचारपुरा मीना चौराहा–आशाराम बापू तिराहा की ओर भेजा जाएगा। ये रास्ते चौड़े और सुरक्षित माने जाते हैं।
पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचें। यात्रा करनी पड़े तो निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें। क्षेत्र में मॉनिटरिंग टीमें तैनात रहेंगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी लगाया जाएगा।
हेल्पलाइन: 0755-2443850
व्हाट्सएप: 7587602055
शहर की रफ्तार में बड़ा बदलाव
विशेषज्ञों का मानना है कि इस चरण के पूरा होने से करोंद और बैरसिया रोड का ट्रैफिक सुगम होगा और नॉर्थ भोपाल की कनेक्टिविटी और बेहतर बनेगी। गरडर लॉन्चिंग पूर्ण होने के बाद ट्रैक बिछाने का काम तेज होगा, जिससे मेट्रो परियोजना तय समयसीमा में आगे बढ़ सकेगी।











