दुबई में मिल रही डॉक्टर की जॉब तो कितनी होनी चाहिए सैलरी, कितनी करें बार्गेनिंग?

दुबई में डॉक्टरों की सैलरी अनुभव, योग्यता और स्पेशलाइजेशन पर काफी हद तक निर्भर करती है। शुरुआती जॉइनर्स को जहां बेसिक पैकेज मिलता है, वहीं अनुभव बढ़ने के साथ पैकेज और सुविधाएँ भी बढ़ जाती हैं। सही ऑफर पाने के लिए बार्गेनिंग और बेनिफिट्स की तुलना करना बेहद जरूरी है।

दुबई में काम करना कई मेडिकल प्रोफेशनल्स का सपना होता है, क्योंकि यहां हाई पैकेज, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर मिलता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है—दुबई में डॉक्टर को कितनी सैलरी मिलती है?

रिपोर्ट्स के अनुसार दुबई में एक जनरल फिजिशियन की औसत मासिक आय लगभग AED 40,370 होती है। यह सैलरी अस्पतालों और क्लीनिक्स में रोज़मर्रा की मेडिकल सेवाएं देने वाले डॉक्टरों के लिए है। अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ती है।

यदि आप कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स जैसी किसी विशेष शाखा के विशेषज्ञ हैं, तो आपकी कमाई और भी अधिक हो सकती है। कंसल्टेंट लेवल डॉक्टर आमतौर पर AED 90,000 से 1,10,000 प्रति माह तक कमा लेते हैं। जिन स्पेशलाइजेशन की मांग ज़्यादा है, उनकी सैलरी भी उसी हिसाब से ऊंची होती है।

खासतौर पर प्लास्टिक या ऑर्थोपेडिक सर्जन—प्रति माह करीब AED 82,035 तक कमा सकते हैं। सैलरी पर अस्पताल की रेप्युटेशन, अनुभव और मरीजों की संख्या जैसे कारक भी प्रभाव डालते हैं।

दुबई में मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र तेजी से उभर रहा है। यहां साइकोलॉजिस्ट औसतन AED 69,040 प्रति माह तक कमा सकते हैं। निजी क्लिनिक्स में काम करने वालों की कमाई उनके क्लाइंट बेस और अनुभव के आधार पर इससे अधिक भी हो सकती है।

जॉब मिलने के बाद पैकेज पर बातचीत करना बिल्कुल सामान्य है। यदि आपके पास अच्छे सालों का अनुभव, इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन या दुर्लभ स्पेशलाइजेशन है, तो आप 10–15% तक बढ़ा हुआ पैकेज मांग सकते हैं। लेकिन बार्गेनिंग करते समय प्रोफेशनल रवैया और मार्केट रिसर्च बहुत महत्वपूर्ण है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें