
मुरादाबाद। शहर के पीली कोठी मॉडल शॉप के बाहर का क्षेत्र इन दिनों शराबियों का स्थायी अड्डा बन चुका है। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि मेन रोड पर मौजूद दुकानों, दाल बेचने वाले ठेलों और आसपास के बाजार की पूरी व्यवस्था अवैध शराबखोरी की वजह से प्रभावित हो रही है। शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक इस स्थान पर हर शाम शराबियों की भीड़ जुट जाती है और लोग खुलेआम गैलरीज जैसी जगह पर बैठकर न सिर्फ शराब पीते हैं, बल्कि आसपास से गुजरने वाले लोगों से बदसलूकी और छींटाकशी जैसी घटनाएँ भी सामने आ रही हैं।
वायरल वीडियो से खुली पोल
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा। वायरल हुए वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि लोग सड़क किनारे ही शराब की बोतलें खोलकर पी रहे हैं। कुछ लोग ठेलों और दुकानों के सामने बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं, जिससे वहां खड़े या गुजरने वाले राहगीरों, महिलाओं और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है और यह प्रश्न उठने लगा है कि आखिर ऐसी गतिविधियाँ मुख्य सड़क पर खुले में कैसे चल रही हैं।
आबकारी नियमों और कानून व्यवस्था का उल्लंघन
शराबियों द्वारा खुले स्थान पर शराब पीना न केवल आबकारी विभाग के नियमों का सीधा उल्लंघन है, बल्कि इसका सीधा असर कानून व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। मुख्य रोड पर बने इस अनौपचारिक शराब अड्डे ने माहौल को असुरक्षित कर दिया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि शराबियों के झगड़े, गाली-गलौज और शोरगुल की वजह से अक्सर तनावपूर्ण स्थिति बन जाती है। कई बार महिलाओं और परिवारों को रास्ता बदलकर जाना पड़ता है।
स्थानीय लोगों की नाराजगी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। इलाके के दुकानदारों और निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। हाल में यहाँ एक गोली भी चली थी। कई बार पुलिस चौकी और संबंधित थाने में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि मॉडल शॉप के आसपास पुलिस की गश्त बेहद कम रहती है, जिससे शराबियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।
व्यापारी ने बताया कि शराबियों के कारण उसे कई बार डरा-धमकाकर हटाया गया और उसकी बिक्री भी प्रभावित हुई है। महिलाओं ने भी बताया कि शाम के समय इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है।
वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोग प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। शहर के इस सबसे व्यस्त इलाके में शराबियों का इतना बड़ा जमघट लगना इस बात की ओर इशारा करता है कि प्रशासन या तो लापरवाह है या फिर इस गतिविधि पर कोई नियंत्रण नहीं रखना चाहता।
शहर के जागरूक नागरिकों ने पुलिस प्रशासन, आबकारी विभाग और जिला अधिकारियों से माँग की है कि इस स्थान को तुरंत शराबियों से मुक्त कराया जाए, और यहाँ नियमित पुलिस गश्त लगाई जाए। साथ ही, मॉडल शॉप प्रबंधन पर भी कड़ी निगरानी बढ़ाई जाए ताकि बाहर अवैध शराब सेवन की गतिविधियों पर स्थायी रोक लग सके।
अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह जगह आगे चलकर बड़ी घटनाओं और गंभीर अपराधों का केंद्र बन सकती है। प्रशासन को जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए।










