
बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला बंगालीपुरा, पीपल कुएं के पास निवासी संगीता यादव ने अपने पति बिनोद कुमार यादव व ससुरालीजनों पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। जबकि अभी तक विवाह विच्छेद नहीं हुआ। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत ससुरारी जनों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, उसके पति व ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न तथा भरण-पोषण से जुड़े मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसी बीच देवर मनोज कुमार के खिलाफ धारा 376 भादंवि का मामला भी लंबित है।
आरोप है कि इसी दौरान उसके पति बिनोद कुमार ने अपने बहनोई अजय कुमार, बहन विद्या देवी निवासी गोकुलपुरी कर्वी, भाई मनोज कुमार, पिता जयकरन उर्फ त्यागी व मां चुनबदिया के साथ मिलकर साजिशन दूसरी शादी रचाई। महिला का कहना है कि लगभग पांच माह पूर्व उसके रहते ही बिनोद कुमार ग्राम भदेहदू, थाना बबेरू पहुंचकर हीरालाल यादव की पुत्री गुड़िया से चुपचाप विवाह कर लिया और विवाहोपरांत की रस्में पूरी करने के बाद अपनी बहन विद्या देवी के कर्वी स्थित घर में रहने लगा। बाद में नवरात्रि की पंचमी को बिनोद कुमार अपनी दूसरी पत्नी को लेकर अपने गांव दफ्तरा वापस आ गया।
पहली पत्नी द्वारा जब इसकी जानकारी अपने भाई अजय कुमार को दी गई, तो उसने भदेहदू जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और हीरालाल यादव का फोन नंबर प्राप्त किया।
पीड़िता के अनुसार, 13 अक्टूबर 2025 को कोतवाली बांदा पहुंचकर शिकायत की गई। वहां पुलिस कर्मी द्वारा फोन किए जाने पर हीरालाल ने अपना आधार कार्ड पर लिखा नाम ‘सुशील कुमार’ बताया, जबकि उसका वास्तविक नाम हीरालाल यादव है। उसने स्वीकार किया कि गर्मियों में उसकी पुत्री गुड़िया का विवाह बिनोद कुमार से करवाया गया, लेकिन तारीख याद नहीं होने की बात कही।
महिला ने बताया कि 20 अक्टूबर 2025 को उसके मामा और भाई पुनः भदेहदू पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बताया कि शादी रात 8 बजे दरवाजे बंद कर छिपकर कराई गई थी और सुबह 5 बजे विदाई कर दी गई। पूछताछ पर हीरालाल यादव व उसके परिजनों ने नाराज होकर मारने की धमकी दी, जिसके बाद वे लोग वहां से लौट आए।
पीड़िता ने पति बिनोद कुमार व उसके परिजनों पर मुकदमे की कार्यवाही के दौरान साजिशन दूसरी शादी कर उसकी व नाबालिग पुत्री की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।










