जालौन : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

जालौन। नगर क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। घटना जालौन कोतवाली नगर क्षेत्र के स्टेट हाईवे स्थित कोतवाली गेट के पास की बताई जा रही है, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन युवक को कुचलता हुआ फरार हो गया।

मृतक की पहचान विपिन कुमार वर्मा (28 वर्ष) पुत्र अमर सिंह वर्मा, निवासी मोहल्ला कछोरन नगर, जालौन के रूप में हुई है। बताया गया कि विपिन देर रात एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा घटित हो गया।

हादसे की सूचना पर जालौन कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़े : Dumka Murder : पति-पत्नी की लड़ाई में उजड़ गया पूरा परिवार! 4 जिंदगियां खत्म, पहले बीवी और दो बच्चियों का घोंटा गला, फिर खुद भी किया सुसाइड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें