
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की डायल 112 पीआरवी गाड़ी में शराब के नशे में तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। हादसे में डंफर चालक समेत पीआरवी में सवार दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों पर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान सिपाही सुरेन्द्र कुमार मौर्य की मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की डायल 112 पीआरवी में डंफर ने टक्कर मार दी। हादसे में डंफर चालक समेत दो सिपाही सुरेन्द्र कुमार मौर्य और सुधांशु कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान सिपाही सुरेन्द्र कुमार मौर्य की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि सिपाही सुरेन्द्र कुमार मौर्य पुत्र मेतराम झांसी के राजगढ़ 2011 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। सिपाही के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंफर चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।












