
भास्कर ब्यूरो
- मामला कन्नौज जिले के थाना ठठिया के मटकेपुर्वा गांव के निकट का।
- अपने मामा की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने जा रहा था बाइक सवार युवक।
Kannauj : पिकअप और बाइक की आमने सामने तेज रफ्तार से हुई भिडंत में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना वाली पिकअप पर गैस सिलेंडर लोड थे। जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमर्दा क्षेत्र के गांव पट्टी नेकरामपुर्वा निवासी 22 वर्षीय मनीष उर्फ पिंटू पुत्र कायम सिंह शनिवार को अपने मामा की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक यूपी 74 एन 1645 से खैरनगर वाया ठठिया होते हुए कानपुर के उत्तरीपुरा जाने की लिए रवाना हुआ था। जैसे ही मनीष ठठिया क्षेत्र के मटकेपुर्वा गांव के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप से बाइक की आमने सामने भिंडत हो गई। दुर्घटना में मनीष की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंचे, जिनका मनीष की मौत की खबर पर हाल बेहाल था।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। घटना को लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, जिस पिकप से दुर्घटना हुई है उस पर गैस सिलेंडर लोड थे,और पिकप ठठिया से खैरनगर की ओर जा रही थी। मृतक के परिजनों ने जानकारी के बाद बताया कि, इंडियन गैस एजेंसी की यूपी 74 के 3693 नंबर की पिकप से दुर्घटना ही है। दुर्घटना के बाद पिकप चालक मौके से भाग निकलने में सफल हो गया।
थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि, मृतक के पी.एम के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा परिजनों की शिकायत के आधार पर दोषी पर कार्यवाही भी होगी।मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, एसओ ने बताया कि,दुर्घटना करने वाली गाड़ी और चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।










