
भास्कर ब्यूरो
Maharajganj : जनपद में घटित एक अत्यन्त संवेदनशील प्रकरण में पुलिस ने अपनी त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से महज तीन दिन के भीतर ही वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में थाना पनियरा पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। दिनांक 19 नवम्बर 2025 को थाना पनियरा में एक माँ ने दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया गया कि उनकी सात वर्षीय पुत्री अपने ननिहाल ग्राम रानीपुर टोला मनोहर चक गई थी।
शाम लगभग पाँच बजे बच्ची बकरी चराने खेत की ओर गई, तभी गांव के ही रामसजन पुत्र रामलक्षन और उसके साथी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। साथी का नाम बाद में मुन्ना पुत्र अद्या निवासी बेलसर, थाना बृजमनगंज (हाल पता लक्ष्मीपुर, थाना पनियरा) के रूप में सामने आया।रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर माँ मौके पर पहुँची तो दोनों अभियुक्त भाग निकले। इस गंभीर घटना पर थाना पनियरा में मु0अ0सं0 462/2025 दर्ज किया गया। प्रारंभिक रूप से धारा 65(2), 61(2) बीएनएस तथा 5एम/6 पोक्सो एक्ट लगाया गया, बाद में विवेचना के दौरान धाराओं में संशोधन कर 70(2), 3(5) बीएनएस भी जोड़ी गई।पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अथक प्रयास करते हुए सबसे पहले अभियुक्त रामसजन पुत्र रामलक्षन को 21 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार किया।
इसके बाद मुख्य अभियुक्त मुन्ना पुत्र अद्या को 22 नवम्बर 2025 को लगभग 13:20 बजे देवीपुर तिराहा से दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे जघन्य अपराधों में अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










