Mathura : मथुरा पुलिस ने पांच गैंगस्टर दबोचे, एक महिला शामिल

  • वृंदावन पुलिस ने तीन व सुरीर पुलिस ने दो गिरफ्तारी कीं
  • बावरिया गिरोह के गैंगस्टर भाई बहन गिरफ्तार

Mathura : पुलिस ने गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहे एक महिला सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग में वाछिंत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शाहून उर्फ तुंगल पुत्र रत्ती उर्फ रतीक निवासी मौहल्ला इस्लामवादी उटावड थाना उटावड जनपद पलवल हरियाणा, अरसद उर्फ नन्दड पुत्र रत्ती उर्फ रतीक निवासी मौहल्ला इस्लामवादी उटावड थाना उटावड जनपद पलवल हरियाणा व अरसद पुत्र सद्दीक निवासी मौहल्ला इस्लामवादी उटावड थाना उटावड जनपद पलवल हरियाणा को रुकमणि बिहार गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि असरद और अन्य के खिलफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

वहीं थाना सुरीर पुलिस ने बाबरिया गिरोह के गैंगस्टर भाई बहन को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह गिरोह बना कर अवैध रूप से धनार्जन को लूटपाट करने के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। सुरीर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बाबरिया गिरोह के गोविंद निवासी गांव सीसवाडा थाना डीग भरतपुर राजस्थान, राहुल और सोना निवासी दुर्गा कॉलोनी भीम नगर, हनुमान चौराहा थाना सूर्यनगर जनपद अलवर राजस्थान, पप्पू और मीना निवासी हसनपुर होडल जनपद पलवल हरियाणा के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम के तहत की गई थी। थाना प्रभारी ने बताया, कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था। जो टप्पेबाजी और लिफ्ट देकर छिनैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। सुरीर थाना क्षेत्र में छिनैती और लूट की घटनाओं में यह गिरोह शामिल रहा है।

गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे भाई बहन पप्पू और मीना निवासी हसनपुर होडल जिला पलवल को शनिवार सुबह टैंटीगांव बाईपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार थाना सुरीर, एसआई अमित कुमार थाना सुरीर, एसआई नितिन तेवतिया थाना सुरीर, एसआई सुनीत कुमार थाना सुरीर व एसआई दिव्या थाना सुरीर आदि पुलिसकर्मी थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें