Banda : वन विभाग की टीम ने पोखर से पकड़ा जिंदा मगरमच्छ

  • 20 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता

Banda : लगभग 20 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए पोखर से मगरमच्छ को पकड़ लिया। वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू पूरा होने के बाद कस्बावासियों ने राहत की सांस ली। कस्बे के तिलहर माता मंदिर तालाब में दो नवंबर को दोपहर कस्बावासियों ने मगरमच्छ तैरते देखा तो सनसनी फैल गई। लोगों ने चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तालाब से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू करने में जुट गई। लेकिन मगरमच्छ के बार-बार स्थान बदलने से वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में नाकाम रही। तालाब में मगरमच्छ होने से आसपास के लोगों में लगातार दहशत का माहौल रहा।

शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार व क्षेत्रीय वनाधिकारी परवेज शहजाद के निर्देशन पर लगभग 20 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को जिंदा पकड़ने में सफलता पाई। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया की लगभग दो सप्ताह टीम ने रेस्क्यू कार्य किया।

मगरमच्छ के लगातार स्थान बदलने से टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने काफी प्रयास के बाद तिलहर देवी मंदिर के अतर्रा रोड स्थित पोखर से जिंदा पकड़ लिया। पकड़े गए मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। रेस्क्यू करने वाली टीम में वनरक्षक शुभम द्विवेदी, संदीप पाल, युवराज सिंह, जगदीश मौर्य, प्रमोद उर्फ अक्षय, राम सिंह, शिवम द्विवेदी आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें