Bijnor : लापता छात्रा की बरामदगी के लिए थाने पर चल रहा धरना समाप्त

भास्कर ब्यूरो

Bijnor : बिजनौर शहर थाने पर नाबालिक छात्रा को बरामद करने के लिए चल रहा धरना समाप्त हो गया। यह मामला 15 नवंबर का है, जब शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नौवीं कक्षा की छात्रा एक अन्य छात्र के साथ लापता हो गई थी। परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी बरामदगी की मांग कर रहे थे। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

छात्रा की बरामदगी न होने और पुलिस द्वारा दी गई समय-सीमा समाप्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश था। इसी के चलते भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीम और भारतीय किसान यूनियन प्रधान सहित कई संगठनों के लोग पीड़ित परिवार के साथ कई दिनों से थाना परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

देर रात प्रदर्शनकारियों ने थाने में टेंट लगाकर अपना धरना जारी रखा था। आधी रात को मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से टेंट हटाने को कहा। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। आरोप है कि पुलिस ने बलपूर्वक टेंट को उखाड़कर फाड़ दिया और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया।

आज शहर में किसी भी संभावित धरना-प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के अधिकांश चौराहों और कई संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें