Kasganj : सड़क हादसे में घायल सलोनी की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम

  • ऑटो–पिकअप भिड़ंत में हुई तीसरी मौत

Kasganj : कासगंज जनपद के अमांपुर–सहावर मार्ग पर गांव बनूपुरा के पास शुक्रवार दोपहर ऑटो और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में छात्रा दीप्ति (17) पुत्री जयप्रकाश निवासी नगला मनफूल और शांति देवी (32) पत्नी राहुल निवासी मुख्तयाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं छात्रा दीक्षा (18), बुआ निशा (22), ममता (38) और सहेली सलोनी (17) सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ हालत नाज़ुक होने पर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

छात्राएं अमांपुर कोचिंग से घर लौट रही थीं। घायल सहेली सलोनी पुत्री चन्द्रशेखर निवासी सरसई नरू की शनिवार सुबह अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका सलोनी अमांपुर कस्बे स्थित मक्खन लाल इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। शुक्रवार दोपहर करीब 1:45 बजे वह कंप्यूटर कोचिंग से लौटते समय ऑटो में सवार थी, तभी हादसा हुआ।

घटना में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा गांव पहुंचकर परिजनों से मिल और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें