Hathras : ट्रेन के आगे कूदकर अज्ञात व्यक्ति ने दी जान

Hathras : जनपद के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित मथुरा–कासगंज रेलवे ट्रैक पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ एक अज्ञात व्यक्ति ने पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब मथुरा से कासगंज की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुज़र रही थी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिसके कारण पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान हो जाने के बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें