Hathras : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग

Hathras : सादाबाद तहसील क्षेत्र के मानिकपुर गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एटा जनपद के सकरोली गांव निवासी किसान अमरवीर सिंह अपने खेतों में पशुओं के चारे हेतु धान का पुआल लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से मानिकपुर आ रहे थे। रास्ते में ट्रॉली 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गई, जिससे ट्रॉली में आग लग गई।

आग लगते ही ट्रॉली में रखा पूरा पुआल धू-धूकर जल उठा और देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, किसान को इस दुर्घटना से एक लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।

आग की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नीचे लटकती हाईटेंशन लाइन लंबे समय से खतरा बनी हुई है, लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों में आक्रोश है।

अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि संबंधित विद्युत लाइन को ठीक करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें