Basti : षड्यंत्र कर फायरिंग का मुकदमा लिखाने वाले मामले में दो गिरफ्तार

Harraiya, Basti : थाना हरैया पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में जमीनी विवाद में षड्यंत्र कर फायरिंग का मुकदमा लिखाने वाले वादी व घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी विशाल चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान व सहयोगी हरिओम मिश्र पुत्र अनुज कुमार मिश्र को मुखबिरी सूचना पर बेलाड़े शुक्ल मोड़ से फायरिंग में प्रयुक्त अवैध शस्त्र देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
घटना में शामिल प्रदुम्मन चौहान व एक अन्य अभियुक्त की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि बीते पंद्रह नवंबर को आरोपी विशाल चौहान उपरोक्त द्वारा थाना हर्रैया पर सूचना दी कि उनके प्रतिपक्षी राहुल चौहान रोहित चौहान पुत्रगण रामचेत चौहान डब्लू उर्फ शिवालिक चौहान पुत्र हरिशंकर निवासीगण ग्राम गौहनिया थाना हर्रैया द्वारा उनके ऊपर मोटरसाइकिल से आकर फायरिंग की गयी । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच व आरोपियों से पूछताछ की गयी तो विवेचनात्मक कार्यवाही साक्ष्य संकलन, स्थलीय निरीक्षण एवं गवाहों के बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया कि सूचना देने वाला विशाल चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान ग्राम गौहनिया थाना हर्रैया द्वारा जमीनी विवाद में अपने विपक्षियों को फांसाने की नियत से वास्तविक अभियुक्त हरिओम मिश्रा पुत्र अनुज कुमार मिश्र ग्राम डुहवा मिश्र थाना प्रदुम्मन चौहान निवासी ढोलवापुर व एक अन्य साथी के साथ मिलकर सोची समझी नियत से अपने ऊपर फायरिंग करायी गयी थी।

जिससे महूघाट चौराहे पर लोगों में दहशत का मौहाल पैदा हो गया था।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी उ0नि0 रुदल बहादुर सिंह ,प्र0नि0 एसओजी विकाश यादव,प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शेषनाथ यादव,हे0का0 सौरभ त्रिपाठी, हे0का0 वरुण राय, का0 विश्वजीत विश्वकर्मा, का0 योगेश यादव, का0 सत्येन्द्र यादव, थाना हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 इरशाद खान, हे0का0 अभय उपाध्याय, हे0का0 शिवम यादव, का0 चन्दन भारती,हे0का0 देवेश यादव, का0 संतोष यादव, शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें