Etah : ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, 227 वाहनों का चालान, ₹2.63 लाख वसूले

Etah : यातायात माह के तहत चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर 227 वाहनों का चालान कर 2,63,000 रुपए जुर्माना वसूल किया। साथ ही आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया।

एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में 22 नवंबर को जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न, बिना हेलमेट, तीन सवारी, ओवरस्पीडिंग, नाबालिग चालक, बिना नंबर प्लेट, ड्रिंक एंड ड्राइव, नो पार्किंग सहित अन्य नियम उल्लंघनों पर सख्ती बरती गई।

अभियान में पंपलेट वितरित कर नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।

पुलिस का कहना है कि यातायात माह के दौरान आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें