
Mathura : थाना कोसीकलां क्षेत्र में पंचवटी हनुमान मंदिर कोटवन की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया गया है, जबकि घायल युवती का उपचार चल रहा है।
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों चलती ट्रेन से गिरे या ट्रेन के आगे कूदकर हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
घटना शनिवार तड़के करीब तीन बजे प्रकाश में आई, जब रेलवे स्टेशन कोसीकलां के ट्रैकमैन संजीव कुमार ने ट्रैक पर युवक और युवती को गंभीर स्थिति में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की।
प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि मृतक युवक (लगभग 37 वर्ष) नीली जींस और पीली धारियों वाली शर्ट पहने था। घायल युवती (लगभग 35 वर्ष) गुलाबी सूट, सलवार और स्वेटर में मिली। प्रथम दृष्टया दोनों चलती ट्रेन से गिरे प्रतीत होते हैं। युवती को उपचार के लिए सीएचसी कोसीकलां में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, उनके पास कोई टिकट नहीं मिला है और पहचान संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं पाया गया। फिलहाल पुलिस शिनाख्त में जुटी है। पहचान होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों कौन हैं और आपस में क्या संबंध है।










