Gonda : यातायात नियमों की अनदेखी पर बड़ी कार्रवाई, आईजी ने 12 डंपर किए सीज

Gonda : देर रात आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों के साथ मुन्ना खां चौराहा और अंबेडकर चौराहा पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 12 डंपर सीज किए गए। इन डंपरों की नंबर प्लेटों पर मिट्टी लगी हुई थी, जिससे नंबर जानबूझकर छिपाए गए थे।

अभियान के दौरान तीन मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं, जिन्हें तेज शोर पैदा कर लोगों को परेशान करने और नियमों का उल्लंघन करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा स्टंट करती एक रेसिंग बाइक को भी पकड़कर सीज किया गया।

कुल 16 वाहन चालकों पर ₹2,58,735 का चालान लगाया गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई।

आईजी अमित पाठक ने बताया कि यातायात नियमों के पालन के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध टैक्सी स्टैंड और डग्गामार वाहनों के संचालन से भी यातायात बाधित होता है। ऐसे वाहनों पर लगातार कार्रवाई जारी है, विशेषकर नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाए जाने के कारण अभियान और भी सख्त किया गया है।

कुछ दिन पहले भी डग्गामार वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आईजी ने गुरु नानक चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद से लगातार सख्ती जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें