
Siddharthnagar : चिल्हिया थाना क्षेत्र के बोकनार गांव में 30 वर्षीय हाजरा की संदिग्ध मौत अब हत्या की गुत्थी बनती जा रही है। शुक्रवार रात नहर किनारे स्थित अपनी झोपड़ी में हाजरा खून से लथपथ मिलीं। उनके सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए, जबकि घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून फैला हुआ था। शुरुआत से ही पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच तेज कर दी है।
घटना के समय घर पर मौजूद न होने का दावा कर रहे पति कमरुद्दीन का बयान अब पुलिस जांच के केंद्र में है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कमरुद्दीन रोते हुए बार-बार यही बता रहा था कि वह गेहूं पिसवाने बाजार गया था और लौटने पर उसने पत्नी को खून से सना देखा। उसकी घबराहट और बार-बार बयान दोहराने ने ग्रामीणों और पुलिस दोनों का ध्यान खींचा है।
पुलिस अब यह खंगाल रही है कि हत्या के समय वास्तव में कमरुद्दीन कहां था, वह कितने समय के लिए बाहर गया था और इस दौरान किससे मिला। ये सभी बिंदु जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं।
रात में पुलिस को तलाशी के दौरान एक बड़ा सुराग मिला। झोपड़ी के छप्पर से पुलिस ने एक धोया हुआ पैंट और शर्ट बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये कपड़े पुरुष के हैं और आशंका जताई जा रही है कि वारदात के समय इन्हें पहना गया था तथा बाद में जल्दबाजी में धोकर छिपा दिया गया। हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच टीम इन कपड़ों को महत्वपूर्ण साक्ष्य मानते हुए फॉरेंसिक जांच की तैयारी कर रही है।
कमरुद्दीन की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सवालों के घेरे में है। उसकी पहली शादी 2012 में हुई थी, जिससे एक बेटी है। वर्ष 2015 में उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर बेटी के साथ चली गई थी। अब पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वर्तमान विवाह में किसी तरह का विवाद चल रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










