
Najibabad, Bijnor : कुएं पर शौचालय का निर्माण रोकने के लिए स्थानीय निवासियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय निवासियों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर नगर पालिका द्वारा कुएं पर कराए जा रहे शौचालय के निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि जगन्नाथ चौक पर स्थित पुराने कुएं पर नगर पालिका द्वारा जो शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है वह पूर्णतया गलत है।
इस कुएं का प्राचीन व धार्मिक महत्व है।उनका कहना है कि समीप में ही पुराना शौचालय स्थित है। उनका यह भी कहना है कि इस कुएं से उनकी आस्था जुडी हुई है। उनका यह भी कहना है कि यह कुआं आजादी से पहले का है। समय समय पर यहां पर हमारे द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। लड़के के विवाह से पूर्व यहां पर उसकी घुड़चढ़ी के दौरान भी यहां पर पूजा की जाती है।

ज्ञापन देने वालों में सुनील वालिया, सुशील वालिया, मनीष कर्णवाल, अनिकेत प्रजापति, नसीर अहमद, नरेंद्र कुमार शर्मा ,विनोद, शुभम ग्रोवर ,अंकित प्रजापति ,मंगेश राजपूत ,शिवम अग्रवाल, राजेश प्रजापति ,नमन अग्रवाल और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। अधिशासी अधिकारी ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।










