
जींद : जींद के हुडा कांप्लेक्स में शुक्रवार देर रात को लैबोरेटरी में लगी आग के बाद दम घुटने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने शनिवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
डीआरडीए के सामने हुडा कांप्लेक्स में गांव घोघडिय़ा निवासी प्रवीण (29) पार्टनरशिप में जींद लैबोरेटरी के नाम से शॉप चलाए हुए थे। शुक्रवार रात को वह लैब की बेसमेंट में सोया हुआ था। अचानक से शॉर्ट सर्किट होने के कारण लैब में आग लग गई। जिसमें प्रवीण की धुएं से दम घुटने के कारण वहीं गिर गया। आसपास दुकानदारों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और प्रवीण को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले कर गए। जहां चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
मृतक प्रवीण के दोस्त प्रदीप ने बताया कि प्रवीण अक्सर लैब में रूक जाया करता था। शुक्रवार रात को भी वह लैब की बेसमेंट में सोने चला गया। शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई और प्रवीण की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।















