Hathras : सिकंदराराऊ में सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Hathras : कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार में पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

घायल युवकों के नाम खेमेंचन्द्र गुप्ता के भाई रविकरण गुप्ता और उनके दोस्त ऋषि कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक अहरौला खैर के निवासी बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार वे कासगंज से सिकंदराराऊ होते हुए अपने घर लौट रहे थे, तभी बिरावर पुलिया के पास अचानक हुए इस हादसे ने सबको दहला दिया।

टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने उन्हें तत्काल अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के तुरंत बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल समेत मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने भागते हुए वाहन का नंबर खेमेंचन्द्र गुप्ता को बताया। खेमेंचन्द्र गुप्ता ने पूरे मामले की शिकायत सिकंदराराऊ थाने में दर्ज कराई है, जहां पुलिस अब फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें