
अंबाला (हरियाणा) : अंबाला कैंट स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को प्रदेश अनुशासन समिति की दूसरी बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल हुए। मुख्य एजेंडा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कार्रवाई को लेकर मंथन रहा।
बैठक के बाद समिति अध्यक्ष धर्मपाल मलिक ने स्पष्ट किया कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को पहले समझाया जाएगा। यदि चेतावनी के बावजूद वे नहीं मानते, तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हिसार और सिरसा से मिली शिकायतों के आधार पर कुछ नेताओं की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे। इनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों पर जवाब तलब किया जाएगा।
गौरतलब है कि हिसार में कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान सांसद कुमारी सैलजा की फोटो पोस्टरों से हटाई गई थी। इसी मामले को गंभीर मानते हुए प्रदेश अनुशासन समिति ने पहले बैठक की थी, जिसके बाद अब अंबाला में दूसरी बैठक आयोजित की गई।










