
भास्कर ब्यूरो
- माधोटांडा रोड पर गोदावरी पेट्रोल पंप के पास हादसा, चार लोग सुरक्षित
Gajraula, Pilibhit : माधोटांडा रोड पर गजरौला थाना क्षेत्र की रिछोला चौकी के पास बीती रात एक कार पेड़ से टकराने के बाद धू-धू कर जल उठी। यह घटना गोदावरी पेट्रोल पंप के नजदीक रात करीब 11 बजे हुई। कार में सवार चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, कार (यूपी 26ए एन 4301) में मोहल्ला देश नगर गोटिया, थाना कोतवाली पीलीभीत के सर्वेश पाल, मनोज पाल, मोहित पाल और कन्हैया सवार थे। ये सभी माधोटांडा थाना के चांदेपुर कलीनगर में एक शादी समारोह से दावत खाकर अपने घर लौट रहे थे। गोदावरी पेट्रोल पंप, ढेरम मडरिया के पास अचानक झाड़ियों से एक सियार निकल आया।
सियार को बचाने के प्रयास में कार चालक ने वाहन को मोड़ा, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते वह आग के गोले में तब्दील हो गई।
हादसे के बाद चारों कार सवारों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलते ही गजरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आग का विकराल रूप देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गजरौला थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे हुई थी। उन्होंने पुष्टि कि कार में सवार सभी चारों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझा दी गई।










