
Hathras : शहर के पॉश और सुरक्षित माने जाने वाले वसुंधरा एंक्लेव में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाकर ताले तोड़े और भीतर घुसकर सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और कीमती सामान समेत लाखों रुपये का माल उड़ा लिया। ये मकान आदित्य शर्मा (शिक्षक) और आलोक शर्मा (लाइब्रेरियन) के बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया और परिजन रो-रोकर बदहाल हो उठे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी एंक्लेव में पूर्व में जज साहब के घर भी चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया। आज की वारदात ने वसुंधरा एंक्लेव की सुरक्षा प्रणाली और पुलिस गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।










