Mathura : खेरे वाली मैया मंदिर की मूर्ति खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

Chhaata, Mathura : गांव में स्थानीय देवी देवता के मंदिर को पथवारी या खेरे वाली माता जैसे नामों से जाना जाता है, गावों के लोगों की आस्था इन के साथ जुडी होती है। ग्रामीण नियमितरूप से पूजा अर्चना करते हैं। छाता कस्बा के हमीर थोक से आगे स्थित खेतों पर खेरे वाली मैया का मंदिर है। मंदिर के साथ लोगों की आस्था है। आसपास के गांवों के लोग भी यहां आते हैं। मंदिर में लगी मूर्ति को अज्ञात लोगों ने देर रात्रि खंडित कर दिया।

सुबह जब लोग पूजा करने के लिए मैया के मंदिर में आए तो खंडित मूर्ति को देखकर आसपास के लोगों को जानकारी दी गई तथा हमीर थोक के सभासद हेंतो चौधरी ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उपजिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता तथा थाना अध्यक्ष छाता कमलेश सिंह को भी इसकी सूचना दे दी। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंदिर का निरीक्षण किया। छाता के रहने वाले रोहतास ने बताया कि देवी मैया की मूर्ति के हाथों को खंडित किया गया है जिससे मूर्ति पूरी तरह खंडित हो गई है।

वहीं इस संबंध में उप जिला अधिकारी छाता वैभव गुप्ता ने लोगों से बात की। पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और मुकदमा कर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं छाता कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के हिरासत में लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें