महाकुंभ की तरह 2026 में लगने वाले माघ मेला की हाे रही तैयारियां : CM याेगी 

  • मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

Prayagraj : विश्व प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश के प्रयागराज त्रिवेणी तट पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले माघ मेले की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जायजा लिया। उन्हाेंने मेला की तैयारियाें काे लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के संगम तट पर लगने वाले माघ मेला का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दाैरान उन्हाेंने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि यूपी सरकार ने गंगा पूजा और बड़े हनुमान जी मंदिर जाकर माघ मेले की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रयागराज मेला अथॉरिटी को महाकुंभ जैसे बड़े इवेंट्स को मैनेज करने का अनुभव है। 2026 के माघ मेले की तैयारी 2024 के मुकाबले बड़े स्तर पर करने की चल रही है। हमारा मकसद उच्च स्तरीय सुविधाएं, खासकर प्लाटून ब्रिज देना है।

सीएम योगी ने कहा कि इस बार मेला 3 जनवरी (पौष पूर्णिमा) को शुरू होगा। इस दौरान 15 जनवरी, 23 जनवरी, 1 फरवरी और 15 फरवरी को मुख्य स्नान की तरीखें हैं। इस माघ मेला की शुरूआत 3 जनवरी से 1 फरवरी 226 के बीच बड़ी संख्या में कल्पवासियों के आने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें