
हाथरस। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में, जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र में देशी, विदेशी एवं बीयर के थोक अनुज्ञापनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक का मिलान करते हुए अनुज्ञापियों को राजस्व हित में लोकप्रिय ब्रांड रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में, थाना कोतवाली क्षेत्र की विभिन्न मदिरा दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अनुज्ञापियों को POS मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए, ताकि पारदर्शिता एवं राजस्व संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
पूरी कार्यवाही के दौरान, क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर, तथा अच्छे लाल मिश्र, आबकारी निरीक्षक सासनी, अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : New Labour Code : आज से लागू हो रहा नया श्रमिक नियम! सैलरी, ग्रेच्युटी और ओवरटाइम पर हुए 10 बड़े बदलाव












