झाँसी में खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, बिना हेलमेट के दो युवक बाइक से गिरे

झाँसी। मऊरानीपुर में युवाओं की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर दो युवकों की खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट करते हुए संतुलन खो बैठते हैं और सड़क पर जोरदार तरीके से गिर जाते हैं। हादसा इतना भीषण था कि आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए।

वायरल वीडियो मऊरानीपुर के नए पुल के पास का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन कुछ युवक बाइक से खतरनाक करतब दिखाते देखे जाते हैं। बिना सुरक्षा के इस तरह की स्टंटबाजी न सिर्फ उनकी जान जोखिम में डालती है, बल्कि राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन चुकी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार चेतावनी के बाद भी ये घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न हुई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी निगरानी बढ़ाने और ऐसे लापरवाह युवकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

फिलहाल, इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लोग अब इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या इन स्टंट करने वाले युवकों पर कार्रवाई होगी या मामला यूँही ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

यह भी पढ़े : New Labour Code : आज से लागू हो रहा नया श्रमिक नियम! सैलरी, ग्रेच्युटी और ओवरटाइम पर हुए 10 बड़े बदलाव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें