Lucknow : गाइनेकोलॉजिकल ऑनकोलॉजी विभाग को मिली बड़ी सफलता

Lucknow : निरंतर प्रयासों के बाद केजीएमयू के स्त्री रोग संबंधी ऑन्कोलॉजी विभाग को भारत में सीसीआरएन साइट यानी कि सर्वाइकल कैंसर रिसर्च नेटवर्क के रूप में अनुमोदित किया गया है। यह जानकारी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि सीसीआरएन की सह-अध्यक्ष व कोलकाता गाइनोकोलॉजिकल ऑनकोलॉजी ट्राइल्स एंड ट्रांस्लेशनल रिसर्च ग्रुप की निदेशक डॉ. असीमा मुखोपाध्याय ने विभाग का दौरा किया और सभी सहयोगी संकाय सदस्यों से मुलाकात की। बता दें कि डॉ. असीमा मुखोपाध्याय के साथ विभाग कई बहु-केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है।

विभागाध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने बताया कि डॉ. असीमा ने विभाग और विश्वविद्यालय की बहुत सराहना की और कई और शोध अवसरों का वादा किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें