Lucknow : कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है नियमित टीकाकरण

Lucknow : कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है नियमित टीकाकरण मातृ मृत्यु दर, नवजात एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने में नियमित टीकाकरण की अहम भूमिक है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, निमोनिया, इन्फ्लूएंजा, डायरिया, मीजल्स, रूबेला, हिपेटाईटिस बी, टिटनेस, दिमागी बुखार, काली खांसी, गलघोंटू से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है।

यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कुपोषण से बचाता है, वहीं गर्भवती को टिटनेस और व्यस्क डिप्थीरिया का टीका लगाया जाता है। सीएमओ ने कहा कि टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं, टीका लगाने के बाद बुखार आने का मतलब है कि टीका प्रभावी है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं। रविवार को भी चिकित्सा इकाईयों पर टीकाकरण किया जाता है, स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका निशुल्क लगता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में शहरी क्षेत्र की आठ सीएचसी व जिला अस्पतालों में सप्ताह के सात दिनों वहीं 54 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सप्ताह में छह दिन और 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह में दो दिन, अथवा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सत्रों के आयोजन से टीकाकरण में वृद्धि हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें