
उरई, जालौन। उत्तर प्रदेश के जालाैन जिला मुख्यालय उरई कोतवाली में शनिवार की सुबह स्कूल वैन के पलट जाने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वैन में सवार पांच छात्र घायल हो गए। इस हादसे में एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक विद्यालय के पांच छात्र एट क्षेत्र से वैन में सवार होकर उरई की ओर आ रहे थे। हाईवे पर बड़ागांव के पास, उरई मोड़ के निकट अचानक वैन चालक ने तेज रफ्तार में वाहन को मोड़ने का प्रयास किया ताे संतुलन बिगड़ गया। वह बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। वैन के पलटते ही अंदर फंसे बच्चे सहम गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही उरई की सीओ अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुँचीं। उन्होंने घायल बच्चों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध करवाया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि इस हादसे में वैन चालक भी घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, वैन स्पीड में थी। इस कारण हादसा हुआ है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : New Labour Code : आज से लागू हो रहा नया श्रमिक नियम! सैलरी, ग्रेच्युटी और ओवरटाइम पर हुए 10 बड़े बदलाव










