सरकारी बैंक में करियर का सुनहरा मौका! PNB में LBO के 750 पद, जल्द करें आवेदन

पंजाब नेशनल बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 750 पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि नजदीक है, जिससे बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह भर्ती JMGS-I ग्रेड के अंतर्गत निकाली गई है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को सीधे जूनियर मैनेजमेंट स्तर पर नियुक्ति मिलेगी, जिससे शुरुआती सैलरी के साथ भविष्य में प्रमोशन और करियर ग्रोथ के बेहतर अवसर मिलेंगे।

आवेदन प्रक्रिया बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है और 23 नवंबर 2025 तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। पात्रता के अनुसार उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री तथा किसी बैंक में क्लेरिकल या ऑफिसर पद पर कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है, ताकि चयनित उम्मीदवार तत्काल जिम्मेदारियाँ संभाल सकें। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1180 रुपये तथा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए 59 रुपये निर्धारित किया गया है, जो ऑनलाइन जमा करना होगा।

चयन प्रक्रिया तीन चरणों—लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण और इंटरव्यू—के आधार पर पूरी होगी, जिसके बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी। वेतनमान की बात करें तो इस पद पर बेसिक पे 48,480 से 85,920 रुपये प्रतिमाह होगा, साथ ही डीए, मेडिकल और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए बैंक की वेबसाइट पर Recruitment सेक्शन में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद IBPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद शुल्क जमा कर आवेदन को सबमिट करना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें