हाथरस : प्रांतीय आह्वान पर काली पट्टी बांधकर लेखपालों ने दर्ज कराया विरोध

हाथरस। सादाबाद में प्रांतीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा सादाबाद के लेखपालों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर समाधान दिवस में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा वर्षों से लंबित मांगों पर ध्यान न दिए जाने के कारण यह प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया गया है।

विरोध प्रदर्शन में लेखपाल संघ के अध्यक्ष देवव्रत गौतम, बृजेश कौशिक, नरेंद्र कुमार, प्रवीण गुप्ता, निजामुद्दीन, पंकज कौशिक सहित सभी लेखपाल शामिल रहे और कार्य बहिष्कार कर अपनी एकजुटता प्रकट की।

संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर मांगों का जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़े : New Labour Code : आज से लागू हो रहा नया श्रमिक नियम! सैलरी, ग्रेच्युटी और ओवरटाइम पर हुए 10 बड़े बदलाव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें