हमीरपुर : खाकी का इकबाल कमजोर, थानेदारों को पुलिस लाइन की बागडोर! एसपी ने लिया एक्शन

हमीरपुर। जिले में बढ़ता क्राइम का ग्राफ और थाना क्षेत्रों में खाकी का कम होता इकबाल एसपी दीक्षा शर्मा को बर्दास्त से बाहर है। जिसके चलते दो इंस्पेक्टरों को तत्काल थाने का प्रभार छोड़कर पुलिस लाइन की महमान नवाजी का आदेश दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो एसपी के रडार में अभी और भी नाम हैं जिनपर फ़ैसला होना अभी बाकी है। फिलहाल इस सख्त कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है।

एसपी दीक्षा शर्मा ने तबादला एक्सप्रेस चलाकर चार थानेदारों का रिजर्वेशन कर दिया है। जिसमें से मौदहा थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसका मुख्य कारण गत दिनों एक के बाद एक हुईं 6 हत्याओं को बताया जा रहा है। इनका साथ देने के लिए क्राइम थाना कुरारा से रामकुमार यादव को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है। थाना क्षेत्रों में बढ़ते क्राइम का हल्ला लखनऊ तक मचा हुआ है। अपराधों की रोकथाम के लिए चिकासी थाना प्रभारी रहे संतोष सिंह को मौदहा थाने की कमान सौंपी है।

पवन कुमार पटेल को जलालपुर से हमीरपुर कोतवाली लाया गया है। वहीं मौदहा थाना में एक वर्ष तक रहे उमेश कुमार सिंह से अंतिम दिन लोग मिलने पहुंचे। सभी ने उनको विदाई दी। अब देखना यह होगा कि तबादला एक्सप्रेस की रडार की जद में आए हुए कर्मी कार्य में सुधार लाते हैं ? क्या अपराधियों के बीच पुलिस का इकबाल मजबूत हो पाएगा ?

यह भी पढ़े : प्रेमी ही बना कातिल! गले की हड्डी बन गई थी प्रेमिका तो उतार दिया मौत के घाट, प्रीती हत्याकाण्ड में बड़ा खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें