
कासगंज। जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में 2019 में हुए दानिश हत्याकांड में जिला न्यायालय ने सात आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सभी दोषियों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सजा सुनाए जाने के बाद सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया गया।
बता दें कि मामला 10 जुलाई 2019 की शाम का है, जब कासगंज शहर के मोहल्ला नवाब गली गद्दियान निवासी दानिश दूध लेने जा रहा था। दानिश के पिता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, दानिश जब दूध लेने जा रहा था, तभी गली के ही इमरान, इरफान (पुत्रगण कमरूददीन), कमरूददीन (पुत्र मुन्ने), आरिफ (पुत्र निहालुद्दीन), नईम, फईम (पुत्रगण बजरूददीन) और नासिर (पुत्र जफरूददीन) ने मिलकर उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू के कई गंभीर वार लगने से दानिश की मौके पर ही मौत हो गई थी। दानिश के पिता ने कासगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस मामले में जिला न्यायालय ने सातों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही व 10- 10 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है, न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि अर्थदंड अदा न करने पर सभी दोषियों को तीन-तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
यह भी पढ़े : प्रेमी ही बना कातिल! गले की हड्डी बन गई थी प्रेमिका तो उतार दिया मौत के घाट, प्रीती हत्याकाण्ड में बड़ा खुलासा














