
वृंदावन, मथुरा। उड़ीसा निवासी युवक ने वृंदावन में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी। वृंदावन के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छिपी गली में शुक्रवार को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान उड़ीसा निवासी दुर्गा साहू के रूप में हुई है। वह करीब चार महीने से अपनी पत्नी के साथ छिपी गली स्थित मकान में किराए पर रह रहा था।
मकान स्वामी शेर सिंह ने बताया कि घर में शादी समारोह होने के कारण वह दिन भर रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र बांटने गए हुए थे। शाम करीब 8:30 बजे पड़ोसियों की सूचना पर जब वे पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो दुर्गा साहू का शव फंदे से लटका मिला।
मकान स्वामी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही उन्होंने दुर्गा को कमरा खाली करने के लिए कहा था। उसका आधा सामान दूसरी जगह शिफ्ट भी कर दिया गया था। उनका कहना है कि मकान में रहने वाले किराएदार भी दुर्गा और उसकी पत्नी से परेशान रहते थे, लेकिन किन परिस्थितियों में दुर्गा ने यह कदम उठाया, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : प्रेमी ही बना कातिल! गले की हड्डी बन गई थी प्रेमिका तो उतार दिया मौत के घाट, प्रीती हत्याकाण्ड में बड़ा खुलासा














