
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा गोवर्धन रोड़ पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे कोहराम मच गया और गाँव में सन्नाटा छा गया। सड़क हादसा 11 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे थाना हाईवे क्षेत्र के दतिया चौराहा पर हुई थी।
ग्राम कंचनपुर अडींग निवासी विजयपाल अपने बड़े भाई के साथ निजी कार्य से दतिया गए थे। कार्य समाप्त होने के बाद दोनों भाई दतिया चौराहा के पास कच्चे रास्ते पर खड़ा होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मथुरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने लापरवाही से विजयपाल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में विजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके बड़े भाई सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल विजयपाल को तत्काल मथुरा हार्ट सेंटर हॉस्पिटल गोवर्धन चौराहा में भर्ती कराया गया। वहां 11 से 13 नवंबर तक उनका उपचार चला, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
परिजन घायल को जयपुर ले गए यहाँ भी हालत गंभीर बनी रहने पर उन्हें पिंक स्टार हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों के इलाज में व्यस्त होने के कारण घटना की रिपोर्ट देरी से दर्ज कराई गई है। वादी ने थाना हाईवे में तहरीर देकर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े : प्रेमी ही बना कातिल! गले की हड्डी बन गई थी प्रेमिका तो उतार दिया मौत के घाट, प्रीती हत्याकाण्ड में बड़ा खुलासा














