ग्वालियर : जोरासी घाटी पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन लोगों की मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बिलौआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर-झांसी हाईवे पर स्थित जोरासी घाटी पर शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली नियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिलौआ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वे यहां रहकर बिजली लाइन के टावर बनाने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि वे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कहीं बिजली टावर बनाने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान जोरासी घाटी पर यह हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया और तीनों शवों को भी एम्बुलेंस की सहायता से ग्वालियर भेजा। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने धीरे-धीरे हटवाया।

पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय घायल पुत्र जैनल हक अपने 29 वर्षीय बड़े बेटे मुस्किन आलम और 19 वर्षीय छोटे बेटे मासूम शेख के साथ ट्रॉली में थे। उनके साथ पश्चिम बंगाल के ही 29 वर्षीय अक्सर अली और 40 वर्षीय धुलेन सरकार भी सवार थे। ट्रॉली पलटने से जैनल हक के बड़े बेटे मुस्किन आलम, अक्सर अली और धुलेन सरकार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हक और उसका छोटा बेटा मासूम शेख गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हुई है और एक घायल है, जिसका ग्वालियर में इलाज चल रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि सभी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और टावर बनाने का काम करते थे। हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े : गुजरात : वालोड में बीएलओ सहायक शिक्षिका की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें