Hathras : सादाबाद में बुर्जी में लगी भीषण आग, किसानों को हुआ भारी नुकसान

Hathras : सादाबाद क्षेत्र के नंगला कला नौगांव में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से किसानों के बुर्जी और बिटोरे (पशुओं के चारे व उपले/कंडे) जलकर राख हो गए। इस आगजनी से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ और पशुओं के लिए चारे की कमी का संकट खड़ा हो गया।

प्रभावित किसानों में हरप्रसाद, विद्या देवी, दुली चंद्र, रजनी देवी और धर्मवीर सिंह शामिल हैं। आग नाले के किनारे रखे चारे के ढेर में लगी थी। तेज लपटों के चलते प्रारंभिक प्रयासों में ग्रामीणों को आग बुझाने में कठिनाई हुई।

ग्रामीणों ने बाल्टियों और पाइप की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना सादाबाद क्षेत्र के किसानों के सामने मौजूद रोजमर्रा की चुनौतियों को उजागर करती है, जहां आकस्मिक घटनाएं सीधे उनकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें