
Etah : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मारहरा में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविरंजन यादव ने फीता काटकर किया।
शिविर में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ टीबी स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड निर्माण, आभा आईडी, एनसीडी जांच, परिवार नियोजन सेवाएं, नेत्र परीक्षण, मलेरिया व डेंगू जांच, तंबाकू नियंत्रण परामर्श और नियमित टीकाकरण सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। क्षेत्रवासियों ने विभिन्न काउंटरों पर पहुँचकर सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर की ओपीडी में कुल 317 मरीजों का पंजीकरण किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. रविरंजन यादव, योगेश कुमार, अरविंद, डॉ. सर्वोदय, डॉ. समय सिंह, डॉ. नीलोफर, विजेंद्र कुमार वर्मा (एलटी), सुधीर कुमार (एसटीएस), मुकेश कुमार (वीपीएम), आशा लोधी (एलटी), अनुराधा (बीसीपीएम), अतुल कुमार (बीएएम), महेंद्र (ओपीपी), वेदप्रकाश (ओए), उमेश बाबू (मुख्य फार्मासिस्ट) और विनोद कुमार फार्मासिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।










