Maharajganj : जिम्मेदार हुए सक्रिय, उठने लगा कूड़ा, खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन

भास्कर ब्यूरो

  • खबर प्रकाशित होने के बाद कई ग्राम पंचायतों में कूड़ा ढुलाई का कार्य शुरू।

Brijmanganj, Maharajganj : विकास खंड बृजमनगंज के दर्जनों ग्राम पंचायतों में स्वच्छ्ता मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। शहरों की तर्ज पर गांवों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सरकार ने ग्राम पंचायतों को धनराशि उपलब्ध कराई थी। इस राशि से गांवों और गलियों के कचरे इकट्ठा करने के लिए कूड़ाघर बनाए गए, लेकिन सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में कचरा उठाने के लिए अधिकांश ग्राम पंचायतों में वाहन खरीदे गए थे। इनका मुख्य उद्देश्य घरों से कचरा एकत्र करना था। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता और निष्क्रियता के कारण यह योजना पूरी तरह परवान नही नही चढ़ पाई । कई ग्राम पंचायतों में खड़े खड़े कचरा वाहन बेकार हो रहे थे । जिससे ये सार्वजनिक संपत्ति ‘शो-पीस’ बन गई थी।

जिमेदारों की उदासीनता से ग्राम पंचायतों में कचरा वाहन व कूड़ा घर बना शो पीस, शीर्ष नाम से भास्कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेते हुए जिमेदारों ने वाहन चलाने के साथ ग्राम पंचायत में कूड़े को इकट्ठा करके उठाने का निर्देशित किया है। इस मामले में एडीओ (पंचायत) गुलाब पाठक ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को कचरा उठाने वाले वाहन लेकर गांव में जाकर कूड़ा इकट्ठा कर आरआरसी सेंटर पर पहुंचाने को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज लौकही, बड़गो, फुलमनहा, पिपरा परसौनी, मिश्रौलिया, बड़िहारी, कोल्हुई, लेहड़ा,समेत कई गांवों में कूड़ा इकट्ठा करके कूड़ा घर पहुंचाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें