
अजमेर : अजमेर के प्रतिष्ठित मयूर स्कूल में पढ़ने वाले एक बिजनेसमैन के 17 वर्षीय बेटे के साथ दो बार मारपीट और अश्लील हरकत किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पीड़ित के क्लासमेट्स ने न सिर्फ उसे पीटा, बल्कि उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। परिजनों के अनुसार, इन घटनाओं के तीन वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आरोपी छात्र पीड़ित को पीटते और उसे उठक-बैठक करवाते हुए माफी मांगने पर मजबूर करते दिख रहे हैं।
पीड़ित के चाचा ने बताया कि पहली घटना 16 अक्टूबर को राजा सर्किल स्थित रेलवे पार्क में हुई थी, जिसकी FIR अलवर गेट थाने में दर्ज कराई गई। दूसरी घटना 17 नवंबर को कबीर की थड़ी इलाके में हुई, जहां चार छात्रों पर बेसबॉल बैट से हमला करने और धमकाने का आरोप है। इस मामले की FIR सिविल लाइंस थाने में दर्ज है।
परिजनों का कहना है कि वीडियो बनाना और धमकियां देना छात्र पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश थी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि FIR दर्ज होने के बाद भी वे चार बार प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे, मगर उन्हें समय तक नहीं दिया गया। परिजनों का कहना है कि समय रहते आरोपी छात्रों पर कार्रवाई होती, तो घटना इतनी नहीं बढ़ती। उन्होंने स्कूल में भारी फीस देने के बावजूद सुरक्षित माहौल न मिलने पर गहरी चिंता जताई है।















