
- चालक ने गुर्गों के साथ ट्रक कर जवरन रकम लूटने का लगाया आरोप
Etah : नगर पंचायत जैथरा में चेयरमैन के भाई पर ट्रक चालक से दबंगई के साथ मारपीट का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित चालक ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर नगदी लूटे जाने का भी आरोप लगाया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई करती है या फिर मामला दबाने की कोशिश होती है।
पीड़ित अजीत पुत्र वीरी सिंह, निवासी कस्बा व थाना कोतवाली अलीगंज ने तहरीर में बताया कि 21 नवंबर की सुबह लगभग 10 बजे वह स्टैंड जैथरा से अपना ट्रक लेकर गुजर रहा था। जाम होने पर उसने वाहन सड़क किनारे खड़ा किया। इसी दौरान कस्बा जैथरा निवासी आशू गुप्ता पुत्र स्व. मनोज गुप्ता अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई की और जेब से 40–45 हजार रुपए छीन लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि आरोपित आशू गुप्ता जैथरा नगर पंचायत चेयरमैन विवेक गुप्ता का चचेरा भाई है। पीड़ित द्वारा तहरीर दिए जाने के बावजूद आरोप है कि थाने की पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय समझौते का दबाव बना रही है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करती है या मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।










