
दुबई : दुबई एयर शो में शुक्रवार को डेमो फ्लाइट के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने पुष्टि की कि इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे तेजस प्रदर्शनात्मक उड़ान भर रहा था, तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर तेज गति से नीचे गिरा और जमीन से टकराते ही जोरदार धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गया। कुछ ही पलों में काले धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया।
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। एयर शो में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और विदेशी प्रतिनिधि मौजूद थे, जिन्होंने विमान को गिरते और फिर धुएं का गुबार उठते देखा। इससे कुछ देर के लिए अफरा–तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेलिकॉप्टर और फायर ब्रिगेड की टीम तेजी से मौके पर पहुंची और करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
एयर शो प्रबंधन ने दुर्घटना स्थल को तुरंत सील कर दिया और सभी उड़ान कार्यक्रम अस्थायी रूप से रोक दिए। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। भारतीय वायुसेना भी स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है और विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

दुबई एयर शो
‘द फ्यूचर इज हियर’ थीम पर आधारित इस एयर शो का 19वां संस्करण 17 से 21 नवंबर तक दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 200 से अधिक विमानों का रिकॉर्ड प्रदर्शन, अत्याधुनिक यूएवी, प्राइवेट जेट, सैन्य विमान और एयरोस्पेस तकनीकें शामिल हैं। दुनिया भर से 148,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और 115 देशों के 490 प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।
स्वदेशी तेजस: भारत की उन्नत शक्ति
तेजस भारतीय वायुसेना का पूर्णतः स्वदेशी 4.5 जनरेशन फाइटर जेट है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। यह हल्का, अत्यधिक फुर्तीला और सुपरसोनिक गति से उड़ान भरने में सक्षम है। उन्नत एवियोनिक्स, अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों और बेहतरीन मैनूवरिंग क्षमता के कारण इसे भारतीय रक्षा शक्ति का प्रतिनिधि माना जाता है।
इस दुखद घटना ने एयर शो को झकझोर दिया है, जबकि जांच समिति जल्द ही दुर्घटना के पीछे की वास्तविक वजहों का पता लगाएगी।















